
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत की ओर से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनल पर एक संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा गया है:
“राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह सामग्री वर्तमान में इस देश में उपलब्ध नहीं है।“
सरकार ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय की सिफारिश पर की है। इससे पहले इस सप्ताह भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों को भी ब्लॉक किया था, जिन पर भारत के खिलाफ झूठी, भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने का आरोप था।
पहले भी हुई हैं सख्त कार्रवाइयाँ
ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों में डॉन न्यूज, समा टीवी, एआरवाई न्यूज, जियो न्यूज जैसे प्रमुख मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल हैं। इसके साथ ही सरकार ने बीबीसी की रिपोर्टिंग पर भी नाराजगी जताई है, जिसमें आतंकवादियों को “उग्रवादी” बताया गया था।
आतंकी हमले में गई थीं 26 जानें
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए थे। इसके बाद से भारत की ओर से डिप्लोमैटिक, डिजिटल और कूटनीतिक मोर्चों पर लगातार जवाबी कदम उठाए जा रहे हैं।
नोट: इस खबर में PTI इनपुट शामिल हैं।