
टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतकर देश का नाम रोशन किया, लेकिन इस बार कोई भव्य बस परेड या ग्रैंड वेलकम नहीं होगा। भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने शहरों के लिए रवाना हो रहे हैं, जिससे साफ हो गया है कि पिछली बार की तरह इस बार कोई विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
क्यों नहीं होगी बस परेड?
इसका सबसे बड़ा कारण आईपीएल 2025 का शेड्यूल है। 22 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है और खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी कैंप जॉइन करने से पहले कुछ दिनों का आराम करना चाहते हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने इस बार बस परेड आयोजित न करने का फैसला लिया है।
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुआ था ग्रैंड सेलिब्रेशन
जब टीम इंडिया ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब मुंबई के मरीन ड्राइव पर शानदार बस परेड निकाली गई थी। हजारों फैंस ने इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया था। लेकिन इस बार आईपीएल की व्यस्तता के चलते ऐसा नहीं हो पाएगा।
कैसा रहा फाइनल मैच?
फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए। इसके जवाब में रोहित शर्मा (76 रन), अक्षर पटेल (48 रन) और केएल राहुल (नाबाद 34 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।
हालांकि, भव्य स्वागत ना होने के बावजूद देशभर में फैंस इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं!