
जयपुर में चल रहे IIFA अवॉर्ड्स 2025 में बॉलीवुड के मशहूर सितारे शामिल हुए। इस इवेंट में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब करीना कपूर खान और शाहिद कपूर मंच पर गले मिले।
करीना और शाहिद करीब 4-5 साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर अलग हो गए। हालांकि, दोनों अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं।
करीना ने दी राज कपूर को श्रद्धांजलि
करीना ने IIFA के 25वें सीजन में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर कहा,
“यह मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि यह मेरे दादा राज कपूर की 100वीं जयंती है। हम उन्हें श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं, और मैं इस परफॉर्मेंस के लिए बहुत उत्साहित हूं।”
‘जब वी मेट’ की जोड़ी फिर चर्चा में
करीना और शाहिद की जोड़ी 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में नजर आई थी। इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में रोमांटिक-कॉमेडी की परिभाषा ही बदल दी थी। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की शूटिंग के आखिरी दौर में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
फिल्म की कहानी आदित्य (शाहिद कपूर) और गीत (करीना कपूर) की थी, जिनकी ट्रेन छूट जाती है और फिर उनकी जिंदगी बदल जाती है। यह फिल्म आज भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है।
अब अलग-अलग खुशहाल जिंदगी जी रहे करीना और शाहिद
करीना ने सैफ अली खान को 5 साल डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली। उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। वहीं, शाहिद ने 2015 में मीरा राजपूत से शादी की और उनके भी दो बच्चे मीशा और जैन हैं।
IIFA 2025 में करीना और शाहिद को साथ देखकर फैंस को पुरानी यादें जरूर ताजा हो गई होंगी!