
भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने के बाद घिरे जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उसका पालन किया गया है। हम पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। कांग्रेस अपनी मांग करती रहे, यह उनकी राजनीतिक शैली है।”
बता दें कि बुधवार (14 मई) को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देश के बाद विजय शाह के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया। उसी रात 11:36 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश के अनुसार कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
डीडी उइके का समर्थन – “मंशा अपमान की नहीं थी”
केंद्रीय मंत्री और बैतूल सांसद डीडी उइके ने विजय शाह का बचाव करते हुए कहा, “मेरी व्यक्तिगत राय है कि उनकी मंशा किसी का अपमान करने की नहीं थी। उन्होंने गलती स्वीकार की है और लगभग 10 बार माफी भी मांगी है। अब निर्णय वरिष्ठ स्तर पर होना है, हम सभी को उसी का इंतजार है।”
गौरतलब है कि विजय शाह की विधानसभा हरसूद, बैतूल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है।
विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत
विजय शाह के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध तेज कर दिया है। महिला कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में उनका पुतला जलाया, वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस की मांग है कि उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए और गिरफ्तारी की जाए। इस बीच विजय शाह ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, लेकिन वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर कोई रोक नहीं लगाई।